मुंबई के घनी झुग्गियों में फैल रहा कोरोना, धारावी में एक की मौत, मचा हड़कंप


 एशिया के सबसे बड़े स्लम एरिया धारावी में बुधवार को मिले कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। 56 वर्षीय शख्स को सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सांस लेने में तकलीफ के बाद इस मरीज को अस्पताल में भर्ती किया गया था और उसके परिवार के सभी सदस्य क्वारंटीन कर दिए गए थे। हालांकि अस्पताल में भर्ती कराए जाने के कुछ वक्त बाद ही इस मरीज की मौत हो गई। इन लोगों का परीक्षण गुरुवार को होगा। इमारत को भी सील कर दिया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र में COVID-19 पॉजिटिव की संख्या 300 से अधिक हो चुकी है और धारावी में कोरोना के मरीज का मिलना एक चिंता का विषय है।


धारावी के जिस इलाके में कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिला है वहां हजारों की संख्या में झुग्गियां हैं। ऐसे में इस इलाके में संक्रमण फैलने का खतरा देखते हुए अधिकारियों के बीच हड़कंप की स्थितियां बनी हुई हैं। झुग्गियों की घनी आबादी के बीच कोरोना के मरीज के मिलने के बाद अधिकारी अब संक्रमण के खतरों को रोकने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।